रविवार, 1 अगस्त 2021

रेलगाड़ी Game...Gamification of education for kids

रेलगाड़ी game

Formula Sheet for Exams, Formula List for Science students, विज्ञान के छात्रों के लिए फॉर्मूला शीट , फॉर्मूला बुक।

उपकरण और उनकी ऊर्जा का रूपान्तरण । ऊर्जा का रूपांतरण। instruments and their conversion of energy .


1️⃣सौर सेल ➡️ प्रकाश ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
2️⃣डायनेमो ➡️
यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
3️⃣विद्युत मोटर ➡️
विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
4️⃣माइक्रोफोन➡️
ध्वनि ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
5️⃣लाउडस्पीकर➡️
विद्युत ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में
6️⃣सितार➡️
यांत्रिक ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में
7️⃣बल्ब/ट्यूब-लाइट हीटर का जलना ➡️विद्युत ऊर्जा को प्रकाश एवं ऊष्मा
ऊर्जा में

8️⃣मोमबत्ती की जलना➡️
रासायनिक ऊर्जा को प्रकाश एवं
9️⃣ऊष्मा ऊर्जा में
कोयले का जलना➡️रासायनिक ऊर्जा को ऊष्मा ऊर्जा में
1️⃣0️⃣विद्युत सेल➡️रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
1️⃣1️⃣इंजन➡️ऊष्मा ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
1️⃣2️⃣प्रकाश विद्युत सेल➡️
प्रकाश ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में

शुक्रवार, 30 जुलाई 2021

Simple Game
Score

Simple Shooter Game

On building this simple game I learnt more about how the programming languages HTML5, CSS and JavaScript worked. The rules are stated below

  • jkdsgjs
  • hfdja
  • `jeatngdadv

Have fun!!

रविवार, 25 जुलाई 2021

Shami Ke Fayde : शनिवार को घर के बाहर लगाएं शमी का पौधा, शनि देव के अति क्रोध से राहत पाएं।

Shami ped Ke Fayde शमी पौधे का संबंध भगवान शनि से है। शमी का पौधा भगवान शिव और शनि दोनों को बहुत प्रिय है। शनिवार को घर में शमी का पौधा लगाने से शनि देव की  वक्रदृष्टि और साढ़े शाति से राहत मिलती है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पौधों में देवी-देवता का वास माना जाता है। इसीलिए हिंदू धर्म में बहुत सारे पौधों की पूजा करने की परंपरा है। इससे जीवन में बहुत सारी नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिलती है। इन्हीं में से एक दैवीय पौधा शमी का है जिसको घर में लगाने से व्यक्ति के जीवन में खुशहाली का आगमन होता है। शमी पौधे का संबंध भगवान शनि से है। शमी का पौधा भगवान शिव और शनि दोनों को बहुत प्रिय है। शनिवार को घर में शमी का पौधा लगाने से शनि देव की वक्रदृष्टि और साढ़े शाति से मुक्ति मिलती है। आइये आज इस पौधे और शनि दोष से बचने का उपाय का विस्तार से वर्णन करते हैं।


शनिवार को घर के बाहर शमी का पौधा लगाने के फायदे

1. शनिवार को शमी पौधे में उड़द की दाल और काले तिल को अर्पित करने से शनिदेव का क्रोध कम होता है।

2. शनिवार के दिन शमी का पौधा लगाने से व्यक्ति के जीवन में कभी धन की कमी नहीं आती है। इससे शनि दोष से छुटकारा मिलता है।

3. शनिवार को शमी का पौधा लगाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा कम हो जाती है। जिससे घर के सदस्यों में आपसी प्रेम बढ़ता है। 

4. शमी के पौधे में छोटा सा शिवलिंग रखकर प्रत्येक शनिवार के दिन उसमें जल चढ़ाने और विधि-विधान से पूजा करने शनि का वक्रदृष्टि से मुक्ति मिलती है। 

शमी का पौधा लगाते समय रखें इन बातों ध्यान

शमी के पौधे को बहुत पवित्र माना जाता हैं इसलिए इसे लगाते समय साफ मिट्टी की प्रयोग किया जाता है। इसे जिस भी गमलें में लगाएं वह साफ सुथरा होना चाहिए। इसे लगाते वक्त सही जगह का चुनाव करना चाहिए। इसे ऐसी जगह पर लगाना चाहिए जहां पर कोई व्यक्ति थूकना और गंदगी न फैलाएं।


प्रयाणगीतम्

https://youtu.be/0FAp

Kr84-aQ
प्रयाणगीतम्
 चन्दनतुल्या भारतभूमिस्तपस्थली ग्रामो ग्रामः | 
बाला - बाला देवी प्रतिमा वत्सो वत्सः श्रीरामः ।
 मन्दिरवत् पावनं शरीरं सर्वो मानव उपकारी । 
सिंहा इह खेलनका जाता गौरिह पूज्या जनयित्री ।। 
इह प्रभाते शङ्खध्वनिः सायं सङ्गीतस्वान् । 
बाला - बाला देवी प्रतिमा वत्सो वत्सः श्रीरामः ।। ( 1 ) 
अत्र कर्मतो भाग्यनिर्मितिः पौरुषनिष्ठा कल्याणी । 
अत्र त्यागतपस्या मिश्रा गाथा गायति कविवाणी ।। 
अत्र ज्ञानप्रवाहो गङ्गासलिलनिर्मलो ह्यविरामः । बाला बाला देवीप्रतिमा वत्सो वत्सः श्रीरामः ।। ( 2 ) 
अत्रत्यैः सैनिकैः समरभुवि सदा गीयते श्रीगीता । 
अत्र क्षेत्रे हलफालाधः खेलति सुकुमारी सीता ।। 
अत्र जीवनादर्श जटितो मङ्गलमयमणिरभिरामः । 
बाला बाला देवी प्रतिमा वत्सो वत्सः श्रीरामः ।। ( 3 )

# %% import numpy as np import pandas as pd from sklearn.model_selection import train_test_split from sklearn.feature_extraction.text import...