आमा राइट छत्तीसगढ़ cg chhattisgarh लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
आमा राइट छत्तीसगढ़ cg chhattisgarh लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 22 जुलाई 2021

वैज्ञानिक यंत्र व उपकरण Meters and their use

यंत्र उपकरण और उनके 

उपयोग


1️⃣एक्सिलरोमीटर (Accelerometer)

वाहन की चाल की वृद्धि दर को मापने का यंत्र


2️⃣एक्युमुलेटर (Accumulator)

विद्युत ऊर्जा को संचित करने का यंत्र


3️⃣एयरोमीटर (Aerometer)

वायु तथा गैसों के भार तथा घनत्व मापने का यंत्र


4️⃣अल्टीमीटर (Altimeter)

विमानों की ऊंचाई मापने हेतु प्रयुक्त यंत्र


5️⃣अमीटर (Ammeter)

विद्युत-धारा को एम्पियर में मापने हेतु प्रयुक्त यंत्र


6️⃣एनिमोमीटर (Anemometre)

वायु की शक्ति और गति मापने का यंत्र


7️⃣ऑडियोमीटर (Audiometer)

ध्वनि की तीव्रता मापने हेतु प्रयुक्त यंत्र


8️⃣ऑडियोफोन (Audiophone)

सुनने में सहायता के लिये कान में लगाया जाने वाला उपकरण


9️⃣बैरामीटर (Barometer)

वायुमंडलीय दाब मापने वाला यंत्र


🔟कैलीपर्स (Callipers)

बेलनकार वस्तुओं के अंदर तथा बाहर का व्यास मापने का यंत्र


1️⃣1️⃣कार्डियोग्राम (Cardiogram)

मनुष्य की हृदय गति को मापने का यंत्र


1️⃣2️⃣कार्डियोग्राफ (Cardiograph)

हृदय की गति को अभिलिखित करने वाला उपकरण


1️⃣3️⃣क्रोनोमीटर (Chronometer)

पानी के जहाजों में सही समय ज्ञात करने में प्रयुक्त उपकरण


1️⃣4️⃣क्रेस्कोग्राफ (Crescograph)

पौधों की वृद्धि को दर्शाने वाला यंत्र


1️⃣5️⃣डायनेमो (Dynamo)

यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने का यंत्र


1️⃣6️⃣डायनेमोमीटर (Dynamometer)

इंजन द्वारा उत्पन्न की गई शक्ति मापने का यंत्र


1️⃣7️⃣इलेक्ट्रिक मोटर (Electric Motor)

विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने में काम आने वाला उपकरण


1️⃣8️⃣ इलेक्ट्रोमीटर (Electrometer)

विभवान्तर मापने का यंत्र

1️⃣9️⃣इण्डोस्कोप (Endoscope)

मानव शरीर के अंदर के भाग को देखने हेतु प्रयुक्त यंत्र

2️⃣0️⃣फेदोमीटर (Fathometer)

समुद्र की गहराई मापने वाला यंत्र

2️⃣1️⃣गेल्वेनोमीटर (Galvanometer)

विद्युत धारा की प्रबलता मापने का यंत्र

2️⃣2️⃣ग्रामोफोन (Gramophone)

रिकार्ड पर अंकित ध्वनि तरंगों को पुन: जागृत करके सुनने वाला यंत्र

2️⃣3️⃣ग्रेवोमीटर (Gravimeter)

पानी के अंदर तेल की उपस्थिति का पता लगाने वाला यंत्र

2️⃣4️⃣हाइड्रोफोन (Hydrophone)

पानी के अंदर ध्वनि तरंगों की गणना करने में काम आने वाला उपकरण

2️⃣5️⃣हाइड्रोमीटर (Hydrometer)

द्रवों का आपेक्षिक घनत्व मापने वाला यंत्र

2️⃣6️⃣हाइग्रोमीटर (Hygrometer)

वायुमंडलीय आर्द्रता में परिवर्तन दिखाने वाला यंत्र

2️⃣7️⃣काइमोग्राफ (Kymograph)

हृदय और फेफड़ों की गति स्पंदन का ग्राफ अंकित करने वाला उपकरण

2️⃣8️⃣लैक्टोमीटर (Lactometer)

दूध की शुद्धता मापने वाला यंत्र

2️⃣9️⃣मैग्नेटोमीटर (Magnetometer)

चुम्बकीय संचलन एवं क्षेत्रों की तुलना करने वाला उपकरण

3️⃣0️⃣माइक्रोमीटर (Micrometer)

मिलीमीटर के हजारवें भाग को ज्ञात करने वाला उपकरण

3️⃣1️⃣माइक्रोफोन (Microphone)

ध्वनि तरंगों को विद्युत तरंगों में परिवर्तित करने वाला उपकरण

3️⃣2️⃣ओडोमीटर (Odometer)

वाहनों के पहियों द्वारा तय की गई दूरी को मापने वाला यंत्र

3️⃣3️⃣पेरिस्कोप (Periscope)

ऐसी वस्तुओं को देखने का यंत्र जो देखने की सीमा से दूर है और जिनका प्रत्यक्ष दृश्य नहीं है।

3️⃣4️⃣फोनोग्राफ (Phonograph)

ध्वनि लेखन के काम आने वाला उपकरण

3️⃣5️⃣फोटोमीटर (Photometer)

दो स्त्रोतों की प्रदीपन एवं तीव्रता की तुलना करने के काम आने वाला उपकरण

3️⃣6️⃣पाइरोमीटर (Pyrometer)

उच्च ताप मापने वाला यंत्र

3️⃣7️⃣ राडार (Radar)

दूर से आने वाले वायुयान की गति और दिशा ज्ञात करने वाला यंत्र

3️⃣8️⃣ रेडियोमीटर (Radiometer)

विकिरण को मापने वाला यंत्र

3️⃣9️⃣ सिस्मोग्राफ (Seismograph)

भूकम्पीय तीव्रता मापने वाला यंत्र

4️⃣0️⃣ सिस्मोमीटर (Seismometer)

भूकम्पीय तरंगों को नापने के काम आने वाला यंत्र

4️⃣1️⃣ Riferenta (Stereoscope)

द्विविम चित्र लेने के काम आने वाला यंत्र

4️⃣2️⃣ टैकोमीटर (Tachometer)

वायुयान की गति मापने वाला यंत्र

4️⃣3️⃣ टेलिस्कोप (Telescope)

दूरस्थ चीजों को नजदीक देखने वाला यंत्र

4️⃣4️⃣ थर्मामीटर (Thermometer)

मानव शरीर का तापमान मापने का यंत्र

4️⃣5️⃣ ट्रांसफार्मर (Transformer)

AC विद्युत की वोल्टेज को कम या अधिक करने वाला यंत्र

4️⃣6️⃣ ट्रांजिस्टर (Transistor)

करेंट का विस्तार करके अन्य कार्य कराने में सहायता करने वाला यंत्र

4️⃣7️⃣ टरबाइन (Turbine)

वह यंत्र जिसके द्वारा किसी बहते हुए द्रव (जैसे हवा, पानी) को गतिज

ऊर्जा का घूर्णन ऊर्जा में परिवर्तित करके यांत्रिक कार्य प्राप्त किया जाता है।

4️⃣8️⃣वोल्टमीटर (Voltmeter)

दो बिन्दुओं के आवेश भिन्नता को मापने वाला यंत्र

4️⃣9️⃣वाटमीटर (Wattmeter)

विद्युत शक्ति मापने का यंत्र

5️⃣0️⃣यॉमीटर (Yawmeter)

वायुयान आदि में प्रयुक्त उपकरण जो वायु की दिशा में परिवर्तन के बारे में बताता है




# %% import numpy as np import pandas as pd from sklearn.model_selection import train_test_split from sklearn.feature_extraction.text import...